इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर का खुलासा, मैं और पीटरसन एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने खुलासा किया है कि उनकी पूर्व कप्तान केविन पीटरसन से जरा भी नहीं बनती थी। उन्होंने बताया कि भले ही उनको पीटरसन पसंद नहीं थे लेकिन फिर जब टीम के लिए जीत हासिल करने की बात आती थी तो वो सबकुछ भूल जाते थे।

इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक पीटरसन इस टीम के विवादित चेहरे थे। साल 2008 में बतौर कप्तान उन्होंने 3 टेस्ट और 10 वनडे में टीम का नेतृत्व किया जो उनके करियर का मुश्किल वक्त रहा।

स्वान ने इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट मैच खेले जिसमें 255 विकेट हासिल किए। उन्होंने बताया कि मदभेद के बाद भी वो चाहते थे कि पीटरसन उनके साथ टीम में रहें क्योंकि इस बल्लेबाज का खेल बहुत ही शानदार था। हम एक ऐसी टीम हैं जो दुनिया की नंबर एक टीम बनीं और टीम होगी तो उसमें अलग अलग लोग भी जरूर ही रहेंगे। 99 फीसदी उस टीम का भाग सिर्फ सिर्फ टीम के लिए ही सोचता था।

साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में इंग्लैंड को मिली 0-5 की हार के बाद स्वान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा, “पीटरसन से साथ ऐसा था कि हमारे साथ ऐसी स्थिति थी कि उन्होंने पहले टीम की कप्तानी की थी लेकिन वो अपने आप को स्थापित करने और राज करने में नाकाम रहे थे।”

“हम दोनों ही दरअसल एक जैसे ही थे और हम दोनों ही टीम में अपने दम पर रहते थे। मैं और केपी दोनों ही प्रोफेशनली बाकी कई लोगों से काफी ज्यादा अच्छे थे ऐसा इसलिए था क्योंकि दोनों ही काफी ईमानदार थे और एक दूसरे को खुलकर नापसंद करते थे। लेकिन हम दोनों एक दूसरे को टीम में रखना चाहते थे। मैं चाहता था कि केपी टीम में रहें क्योंकि उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए थे और बहुत ही अच्छा खेल रहे थे। अगर कहूं तो दुनिया से बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे।”

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…