नोएडा में रहते हैं तो नहीं है कोई टेंशन, बैंक या ATM न जाएं, आपके घर तक पहुंचाया जा रहा कैश

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान नकदी की जरूरत वाले लोगों को अब बैंक या एटीएम में जाने की जरूरत नहीं है। केरल, हरियाणा के बाद अब नोएडा में भी COVID-19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आपके घर पर कैश पहुंचाया जा रहा है। गौतम बौद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास लालिनकेरे यतिराज ने कहा कि 232 ‘बैंक मित्र’ के जरिये नोएडा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर पर नकदी पहुंचाया जा रहा है।

मजिस्ट्रेट ने ट्वीट के जरिए कहा कि ‘गौतम बौद्ध नगर के बैंक के 232 ‘बैंक मित्र’ हॉटस्पॉट में नकदी पहुंचा रहे हैं। इंडिया पोस्ट के जरिये आधार आधारित सेवाओं के माध्यम से 19 स्थानों में यह सेवा चल रही है। उन्होंने कहा कि हम शहर के गांवों में परेशानी मुक्त वित्तीय लेनदेन को सक्षम करने के लिए सभी प्रयास करेंगे।’

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि COVID -19 के 1,594 नए मामलों के साथ पिछले 24 घंटों में 51 और मौतें हुईं, भारत में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,974 हो गई है।

इससे पहले हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाया था। सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया था, जिसके जरिये वहां के निवासियों को उनके घर तक पैसा पहुंचाया गया।

केरल सरकार ने भी डाक विभाग के साथ घर तक नकदी पहुंचाने के लिए समझौता किया है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…