अनुराग कश्यप से Birthday पर सोनम कपूर ने मांग लिया काम, जमकर हुईं ट्रोल

फैशन डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 9 जून को अपना 35वां जन्मदिन मनाया.सोनम इन दिनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने घर की इनसाइड फोटोज शेयर की थी, जिसमें आनंद भी थे. इसमें उन्होंने घर के स्टडी रूम से लेकर लॉन, वर्क स्टेशन, किचन, बेडरूम भी दिखाए थे. इन तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया था. इनमें से एक तस्वीर में सोनम खुद भी किचन में खाना बनाती नजर आईं.

सोनम इस वक्त दिल्ली में अपने घर पर हैं. वे लॉकडाउन से कुछ दिन पहले ही भारत लौटी थीं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सोनम कपूर को बधाई दिया. इस कड़ी में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी ट्वीट कर सोनम को बर्थडे विश किया. अनुराग ने सोनम को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे लड़की और तुम्हें खूब शक्ति मिले.’ अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम ने लिखा, ‘थैंक्यू डार्लिंग अनुराग… आपके साथ काम करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.’ सोनम अपने जवाब की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गईं. यूजर्स ने सोनम को ट्रोल करते हुए कई सारे ट्वीट किए. देखें ट्वीट…

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…