पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने की कोहली की तारीफ, कहा- वो अकेले ही पूरी टीम के बराबर है

पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनरों मोईन अली और आदिल रशीद को भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह देते हुए हमेशा कहा है कि कोहली अकेले ग्यारह के बराबर है.आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस दिग्गज स्पिनर ने 49 टेस्ट में 208 विकेट जबकि 169 वनडे में 288 विकेट अपने नाम किए हैं. सकलैन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकट लेने का रिकॉर्ड है. सकलैन को क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी का दोसरा डिलेवरी का जनक कहा जाता है. पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार थे.
मोईन और रशीद दोनों ने कोहली को छह छह बार आउट किया है. सकलेन ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा ,‘‘ ये एक नहीं , ग्यारह है. मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है. वह अपने आप में एक एकादश है. ” उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव तुम पर नहीं, उस पर है.
पूरी दुनिया उसे देख रही है. वह दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है लेकिन सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी कमतर नहीं हैं. ” उन्होंने कहा ,‘‘ नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उसका अहंकार होगा. यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता है तो उसके अहम को ठेस पहुंचेगी. ऐसे में उसे फंसाकर आउट किया जा सकता है. यह सब दिमागी खेल है. ”

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…