कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है. हालंकि अब कुछ दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है.इंग्लैंड के खिलाड़ियों को टीम जोस बटलर और टीम बेन स्टोक्स दो टीमों में बांटा गया है और दोनों के बीच तीन दिवसीय वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है. मगर अब इन खिलाड़ियों पर कोरोना का संकट मंडराने लगा है. दरअसल इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम कुरेन (sam curran) बुधवार देर रात बीमार हो गए और वह अब इंग्लैंड के तीन दिवसीय इंट्रा स्कवॉड प्रैक्टिस मैच में नहीं खेलेंगे. फिलहाल वह अपने कमरे में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. कुरेन बटलर की टीम की तरफ से पहले दिन मैदान पर उतरे थे.8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा और उससे पहले दोनों टीमें मैदान पर जमकर पसीना भी बहा रही है. मगर अभ्यास पर साफ तौर से कोरोना का असर नजर आ रहा है. टीमें अभ्यास में एक दूसरे के खिलाफ उतरने की बजाय अपने ही खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रही है. दरअसल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दो- दो टीमों में बांटा गया. ताकि खिलाड़ी सुरक्षित रहकर अभ्यास कर सके.
कुरेन के कोरोना टेस्ट का नहीं बताया रिजल्ट
मगर 15 रन बनाने के बाद वह उसी रात बीमार हो गए और उन्हें दस्त होने लगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अनुसार 22 साल के सैम कुरेन हालांकि गुरुवार दोपहर को बेहतरीन महसूस कर रहे थे. टीम के डॉक्टर्स कुरेन पर नजर रखे हुए है और उनका कोविड टेस्ट भी किया गया. हालांकि बोर्ड ने कुरेन के टेस्ट का रिजल्ट नहीं बताया. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप के साथ 23 जून को स्टेडियम आई थी. पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से शुरू होगा.







