ENG vs IRE: इंग्लैंड ने जीता पहला वनडे मैचडेविड विले के की शानदार गेंदबाजी

साउथैम्पटन: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उसे 44.4 ओवरों में ही 172 रनों पर ढेर कर दिया. आयरलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में कर्टिस कैम्पर (नाबाद 59) और एंडी मैक्ब्राइन के बीच हुई 66 रनों की साझेदारी का अहम योगदान रहा. इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 27.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को हालांकि परेशानी जरूर हुई. 59 रनों पर ही उसने अपने 3 विकेट खो दिए. 12 के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (2), 34 के कुल स्कोर पर जेसन रॉय (34), 59 के कुल स्कोर पर जेम्स विंसे (25) पवेलियन लौट गए. 78 के कुल स्कोर पर टॉम बेंटन भी 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हालांकि बिलिंग्स को कप्तान इयोन मोर्गन का साथ मिला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेविड विले (David Willey) के करियर के पहले 5 विकेट हाउल के बाद सैम बिलिंग्स की 67 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने गुरुवार देर रात को रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
बिलिंग्स ने अपनी नाबाद पारी में 54 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे. वहीं कप्तान मोर्गन ने 40 गेंदों का सामना कर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड की हालत खराब कर दी थी. आयरलैंड का 100 रनों के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन कैम्पर और मैक्ब्राइन ने टीम को जल्दी सिमटने से बचा लिया.
कैम्पर ने अपनी नाबाद पारी में 118 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे. वहीं मैक्ब्राइन ने 48 गेंदें खेली जिसमें 3 पर चौके और एक पर छक्का मारा. इन दोनों के अलावा सिर्फ तीन और बल्लेबाज-गैरेथ डेनले (22), केविन ओ ब्रायन (22) और क्रेग यंग दहाई के आंकड़े में पहुंच पाए. इंग्लैंड के लिए विले ने 5 विकेट लिए. साकिब महमूद को 2 सफलताएं मिलीं. आदिल राशिद, टॉम कुर्रेन को एक-एक विकेट मिला.
ल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी आयरलैंड ने 28 रनों पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे। पॉल स्टरलिंग (2), एंडी बलबर्नी (3), हैरी टेकर (0), गैरेथ, लॉरकेन टकर (0) पवेलियन लौट चुके थे. यहां केविन और कैम्पर ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बचाने की कोशिश की. केविन 79 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर आदिल राशिद का शिकार बन गए. अगली गेंद पर सिमी सिंह रन आउट हो गए और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 79 रन हो गया.
एक वक्त ऐसा लगा कि आयरलैंड जल्दी पवेलियन लौट लेगी लेकिन कैम्पर और मैक्ब्राइन ने यहां से साझेदारी करते हुए टीम को 100 के पार पहुंचा. 145 के कुल स्कोर पर हालांकि टॉम कुर्रेन ने मैक्ब्राइन की पारी का अंत किया. कैम्पर एक छोर पर खड़े रहे. इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. साकिब महमूद ने बैरी मैक्कगार्थी को आउट कर आयरलैंड को 9वां झटका दिया. डेविड विले ने यंग को जेसन रॉय के हाथों कैच करा आयरलैंड की पारी का अंत किया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे इसी मैदान पर 1 जुलाऊ को खेला जाएगा।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…