IPL 2020: 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' दिखाएगी 2016 जैसा जादू

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहलीका मानना है कि 2016 के सीजन के बाद इस बार आरसीबी की टीम काफी संतुलित नज़र आ रही है. विराट ने कहा है कि, ‘मैं इस बात से बिल्कुल सहमत हूं कि हमारी टीम में इस बार सबसे ज्यादा ऑलराउंडर हैं। यही वजह है कि हमने क्रिस मॉरिस जैसे प्लेयर को इतनी महंगी बोली लगाकर खरीदा था. उनके पास काफी सारा अनुभव है. जितने भी युवा प्लेयर्स का चयन हमने किया है वो भी काफी बेहतरीन हैं. कोहली ने कहा कि उन्हें 2016 जैसी शांति महसूस हो रही है. आरसीबी के यूट्यूब शो ‘बोल्ड डायरीज’पर विराट कोहली ने कहीं यह बातें.
विराट ने कहा आरोन फिंच जैसा अनुभवी खिलाड़ी हमारे पास है तो वहीं जोश फिलिप जैसे युवा प्लेयर भी हैं. हमारे पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है जो टीम को संतुलन प्रदान करता है’.
उन्होंने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो 2016 का जो आईपीएल सीजन था जिसे हम काफी पसंद करते हैं उसके बाद से अब इतनी बैलेंस टीम नजर आई है. अब हमें मैदान में प्रदर्शन करके दिखाना होगा’.
आपको बता दें कि आरसीबी ने टीम अब तक आईपीएल का खिताब हासिल करने में नाकाम रही है, हालाकिं टीम ने 3 बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर सकी. 2016 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, टीम फाइनल में जा कर मुकाबला हार गई थी. उस सत्र में कप्तान विराट कोहली ने सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाए थे और साथ ही उन्होंने 4 शतक भी लगाए थे.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…