CAU ने तीन अतिथि क्रिकेटरों के नामों की घोषणा की है जो आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र में राज्य की वरिष्ठ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) ने तीन अतिथि क्रिकेटरों के नामों की घोषणा की है जो आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र में राज्य की वरिष्ठ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच वसीम जाफर और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श करने के बाद, एसोसिएशन ने युवा उत्तराखंड पक्ष में अनुभव को इंजेक्ट करने के लिए इकबाल अब्दुल्ला, समद फलाह और जे बिस्टा को अंतिम रूप दिया है। फालना महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते थे जबकि बिस्टा और अब्दुल्ला घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए खेलते थे।डॉमेस्टिक सीजन के लिए उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में तीन गेस्ट प्लेयर चुने गए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर इकबाल अब्दुल्ला का है, जो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस व अन्य टीमों से खेल चुके हैं। इसके अलावा मुंबई टीम से खेल चुके बल्लेबाज जय बिस्टा और तेज गेंदबाज समद फल्लाह भी हैं। इन खिलाड़ियों का चयन मुख्य कोच वसीम जाफर व प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि की सलाह पर किया गया है। मुंबई टीम में खेलते हुए वसीम इन खिलाड़ियों के खेल से बेहद प्रभावित रहे हैं।
मनीष सकलानी ई-खबर रिपोटर
  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…