आईपीएल 2020 की प्वॉइंट्स टेबल रोमांचक : IPL 2020 का आधा सफर पूरा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आधा सफर लगभग पूरा हो चुका है.अब तक आईपीएल 2020 में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं. यानी, टूर्नामेंट के कुल लीग मैचों के आधे से सिर्फ एक कम. टूर्नामेंट में कुल 56 लीग मैच होते हैं. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के मुकाबले हुए.
आईपीएल 2020 की प्वॉइंट्स टेबल काफी रोमांचक नजर आ रही है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल यूएई में खेला जा रहा आईपीएल का 13वां सीजन उम्मीदों से जरा हटकर है. इस टूर्नामेंट में फैन्स को कई तरह के सरप्राइज देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम सेमीफाइनल की राह पर तेजी से बढ़ रही है. वहीं, तीन बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत काफी पतली नजर आ रही है. सीएसके का इस साल प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है.
आईपीएल 2020 की प्वॉइंट टेबल (IPL Points Table) में अबतक मुंबई इंडियंस 7 मैचों में 5 जीत के साथ टॉप पर है. मुंबई इंडियंस के 10 प्वॉइंट हैं और नेट रन रेट +1.327 है. वहीं, मुंबई को कड़ी टक्कर देती हुई दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है. दिल्ली ने भी अबतक सात में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. दिल्ली के अंक भी 10 हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +1.038 है.
केकेआर और आरसीबी भी कर रही अच्छा परफॉर्म
टूर्नामेंट में मिला-जुला परफॉर्मेंस देने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 6 मैचों में 4 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर हैं. केकेआर का नेट रन रेट +0.017 और 8 प्वॉइंट हैं. आजतक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. 8 प्वॉइंट और -0.820 नेट रन रेट के साथ आरसीबी चौथे स्थान पर है.
हैदराबाद और राजस्थान में चल रही टक्कर
सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर प्वॉइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है. टीम का नेट रन रेट +0.153 और 6 प्वॉइंट हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स लगातार हार के बाद जीत की राह पर लौट आई है. राजस्थान 7 मैचों में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर है. टीम के प्वॉइंट 6 और नेट रन रेट -0.872 है.
तीन बार की चैंपियन सीएसके की हालत खस्ता
आईपीएल के 13वें सीजन के अबतक के सफर में सबसे बुरी हालत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की शुरुआत की थी. इसके बाद से लगातार टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. हर साल प्लेऑफ और 8 बार फाइनल तक पहुंचने वाली सीएसके इस साल प्वॉइंट टेबल में काफी नीचे हैं. सीएसके ने अबतक 7 में से केवल 2 मैच जीते हैं. टीम का नेट रन रेट -0.588 और 4 प्वॉइंट हैं. सीएसके अकंतालिका में सातवें नंबर है.
किंग्स इलेवन पंजाब सबसे निचले पायदान पर
केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. टीम ने 7 से केवल एक मैच में जीत हासिल की है. टीम का नेट रन रेट 0.381 और 2 प्वॉइंट हैं. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के लगातार रन बनाने के बावजूद टीम मैच जीतने में नाकाम साबित हो रही है. पंजाब अबतक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और इस साल का परफॉर्मेंस को देखकर टीम का इस सीजन में जीतना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…