असम-तमिलनाडु के पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे बातचीत

गुवाहाटी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) सोमवार को असम के पार्टी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। इसका आयोजन वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इसके अलावा 2021 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता तमिलनाडु में पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

दरअसल, जनवरी में कांग्रेस पार्टी के मुख्‍य अध्‍यक्ष का चुनाव होने वाला है इससे पहले ही राहुल गांधी सक्रिय हो गए हैं। वे लगातार बैठक कर रहे हैं। बता दें कि तमिलनाडु के नेताओं के साथ मंथन में राहुल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे।

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…