पटना का इंसान किशन को मैन ऑफ द मैच बनते ही रो पड़े उनके मम्मी -पापा !

टीम इंडिया में शामिल होने के बाद अपने पहले ही मैच में 32 गेंद पर 56 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने ईशान किशन के घर पर जश्न का माहौल है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का सीरीज चल रहा है   

                                        
जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बेहतर बल्लेबाजी करने और मैन ऑफ द मैच का अवाॅर्ड लेते बेटे को टीवी पर देख मां सुचित्रा सिंह भावुक हो उठीं। उससे पहले जैसे ही ईशान किशन खेलने उतरे पापा प्रणव पांडे टीवी के सामने बैठ गए। तब तक बैठे रहे जब तक टीम इंडिया की जीत नहीं हो गई। 


हालांकि ईशान के 56 रनों की पारी के बाद से ही आशियाना नगर की वसंत विहार कॉलोनी स्थित घर पर मिठाई का दौर शुरू हो गया था। पापा ने कहा-सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने से उसे उनके अनुभव का लाभ मिलेगा और भविष्य में वह और बेहतर परफॉर्म कर पाएगा। यह उम्मीद नहीं विश्वास है
 

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट 

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…