बिहार क्रिकेट लीग 20 मार्च से होगा शुरू हुआ, पूर्व कप्तान कपिल देव रहेंगे मौजूद !

PATNA :- IPL की तरह बिहार में भी टी-20 बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन  हो रहा है. यह सूबे में पहली बार हो रहा है. इसका आयोजन बिहार क्रिकेट एसोसिएसन की ओर से किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट 20 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा.  
पूर्व कप्तान कपिल देव करेंगे  ओपनिंग !
इसकी ओपनिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलेदव भी रहेंगे. आज ट्रॉफी का आनवरण राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्‍टेडियम में किया गया.ट्रॉफी का अनावरण बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के अध्‍यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने किया. मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. डेली दो मैच खेले जाएंगे. 
लीग का पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे तथा दूसरा मुकाबला शाम 6 बजे से होगा. अनावरण के मौके पर BCL गवर्निंग कौंसिल के चेयरमैन सोना सिंह, संयोजक ओम प्रकाश तिवारी, फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्‍पोटर्स के प्रबंध निदेशक निशांत दयाल, बीसीए के सीईओ मनीष राज, जिला प्रतिनिधि संजय सिंह और सभी पांचों फ्रेंचाइजी के मालिक मौजूद रहे.

बीसीएल के ट्रॉफी का आनवरण के बाद इलिट स्‍पोटर्स के निशांत दयाल ने बताया कि बिहारी प्रतिभा को बड़ा मंच देने के लिए बिहार में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का आगाज 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता 
भारतीय टीम के कप्‍तान कपिल देव की मौजूदगी में होगा. उन्‍होंने कहा कि बीसीएल के सभी मुकाबलों में कोविड के नॉर्म्स का विशेष ख्‍याल रखा जायेगा और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जा   

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…