फेडरेशन कप: पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड धनलक्ष्मी ने तोड़ा , 200 मीटर मे हिमा दास को हराया

तमिलनाडु की फर्राटा धावक एस धनलक्ष्मी ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। पटियाला में जारी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धनलक्ष्मी ने इससे पहले 100 मीटर फाइनल में दुती चंद को हराया था. इस बार धनलक्ष्मी ने 23.26 सेकेंड का समय निकाला और पीटी ऊषा का 1998 में चेन्नई में बनाया गया 23.80 सेकेंड का मीट रिकार्ड तोड़ा।
अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए उन्होंने फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं के 200 मीटर दौड़ में हिमा दास को पीछे छोड़ा और नया मीट रिकार्ड बनाया।

लंबे विश्राम के बाद वापसी करने वाली स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलान में 5636 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया। केरल की मरीना जार्ज दूसरे स्थान पर रही।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…