क्रिकेट के भगवान के नाम से प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर व बेटी सारा शुक्रवार शाम को अलवर पहुंची , यहां वे वन्य जीव अभ्यारण सरिस्का में भ्रमण पर आई । सरिस्का के जंगल में टाइगर की साइटिंग कराने के लिए वन विभाग के अधिकारी भी उनके साथ निकले हैं । वन विभाग की जानकारी के अनुसार सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण प्रशासन के पास एक दिन पहले से सचिन तेंदुलकर की पत्नी व बेटी सहित कुछ सदस्यों के सरिस्का भ्रमण पर आने की सूचना थी । जिस पर उन्होंने पहले ही तैयारी कर ली थी । तेंदुलकर की पत्नी अंजली व उनकी बेटी सारा सहित उनके साथ आए पर्यटकों का पहले वन विभाग के अधकारियों ने स्वागत किया और इसके बाद जिप्सी पर जंगल की सफारी को निकले । डीएफओ ने बताया कि तेंदुलकर के परिवार के जंगल भ्रमण करने का कार्यक्रम पहले ही आ चुका था । hui
लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!
महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…







