पहली प्राथमिकता अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालना है, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

नई दिल्ली : केंद्र ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारत को अफगानिस्तान में बनने वाली सरकार की प्रकृति और प्रक्रियाओं की कोई समझ नहीं है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया को बताया कि काबुल हवाईअड्डे के बंद होने के कारण रुके भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि काबुल हवाईअड्डा फिलहाल बंद है। उन्होंने कहा कि काबुल में हवाईअड्डा सेवाएं शुरू होने के बाद भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता भारतीयों को वापस लाना है। पता चला है कि कतर में भारतीय राजदूत दीपक ने पहली बार तालिबान नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजोय से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक में अफगान धरती पर भारतीय विपक्षी ताकतों को रोकने और भारतीयों के प्रत्यावर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

वेंकट, एकबार रिपोर्टर,

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…