BSE में 555 अंक की बड़ी गिरावट, HDFC Bank समेत 3 शेयरों में ही रही बढ़त

नई दिल्‍ली। अमेरिकी शेयरों में सकारात्मक रुख और बैंकिंग शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्‍यादा चढ़ा था लेकिन शाम को कारोबार बंद होने तक इसमें 555.15 अंक की बड़ी गिरावट देखी गई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 131.76 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 59,876.64 पर कारोबार कर रहा था। लेकिन शाम को यह 59,189.73 अंक पर बंद हुआ। HDFC Bank, Bajaj Finance और HDFC को छोड़कर बाकी सारे शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

निफ्टी 50 भी सुबह 46.75 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,869.05 पर कारोबार कर रहा था लेकिन शाम को कारोबार खत्‍म होने पर यह 176.30 अंक गिरकर 17,646 अंक पर बंद हुआ।

सिर्फ 3 शेयरों में दिखी तेजी

सुबह सेंसेक्स में एमएंडएम Mahindra & Mahindra के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर थे। इसके बाद एसबीआई, एनटीपीसी (NTPC), बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और पावरग्रिड (PowerGrid) का स्थान रहा। पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,744.88 पर और निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 17,822.30 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को 1,915.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

IT कंपनियों के अच्‍छे परिणाम की भावना भी नहीं रोक पाई गिरावट

आशिका स्टॉक ब्रोकिंग लि. के प्रमुख-शोध (खुदरा) अरिजीत मलाकर ने कहा था कि ऊर्जा, आईटी, तेल एवं गैस तथा बिजली कंपनियों की अगुवाई में भारतीय बाजार मंगलवार को लाभ के साथ बंद हुए थे। लेकिन बुधवार को यह तेजी नहीं रही। आईटी क्षेत्र की कंपनियों का दूसरी तिमाही का परिणाम भी अच्छा रहने की उम्मीद है। लेकिन यह भावना भी शेयर बाजार को ताकत नहीं दे पाई।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…