सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी की कीमत चढ़ी

नई दिल्ली। सोने के वायदा दाम में गुरुवार को मामूली गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर 12:40 बजे दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम चार रुपये यानी 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 46,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का रेट 46,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह फरवरी, 2022 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 19 रुपये यानी 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 47,092 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,111 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 347 रुपये यानी 0.57 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 61,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 349 रुपये यानी 0.57 फीसद की तेजी के साथ 61,817 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 61,468 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 4.50 डॉलर यानी 0.26 फीसद की तेजी के साथ 1,766.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 3.86 डॉलर यानी 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 1,766.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.97 फीसद की तेजी के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.12 डॉलर यानी 0.53 फीसद की तेजी के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…