सोना-चांदी हो गए सस्‍ते, MCX पर इस भाव चल रही खरीदारी

नई दिल्‍ली। सोने और चांदी के रेट गुरुवार को गिर गए। MCX पर दिसंबर डिलीवरी का गोल्‍ड 47916 रुपए प्रति 10 ग्राम के कल के बंद के स्‍तर से 26 रुपए नीचे 47890 रुपए पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 47,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,147 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

वहीं दिसंबर डिलीवरी की चांदी 135 रुपए नीचे 62752 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। हालांकि बुधवार को कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 414 रुपये की तेजी के साथ 62,000 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 414 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 62,000 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,520 लॉट के लिये सौदे किये गये।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 63 रुपये की तेजी के साथ 46,329 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 371 रुपये की तेजी के साथ 60,788 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,417 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,768 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,768 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे सोने की कीमतों में मजबूती आई। ’’

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…