रोमांटिक सैड सॉन्ग “महसूस किया है” हुआ रिलीज़, दर्शकों से मिल रहा ज़बरदस्त रेस्पॉन्स

भारतीय संगीत जगत में फिल्मी गानों के साथ-साथ म्युज़िक एल्बम्स और स्वतंत्र कलाकारों का हमेशा से अपनी एक अलग पहचान रही है। 90 के दशक में इस तरह के एल्बम हमे खूब सुनने को मिलते थे और काफ़ी पसंद भी किए जाते थे। फिर इसमें थोड़ा गिरावट आने लगा और फिल्मी संगीत को प्रमुख माना जाने लगा, लेकिन जबसे डिजिटल युग आया है तो एक बार फिर से एल्बम्स और स्वतंत्र संगीत की लहर वापस आ गई है। इसी क्रम में अभी हाल ही मे ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा एक सैड रोमांटिक सिंगल “महसूस किया है” रिलीज हुआ जिसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं।

इस गाने को गाया व कंपोज किया है सौविक कबी ने जबकि लिखा है सौंदर्य सुरभि ने। इसके वीडियो के मुख्य भूमिका में संगीता मीना व साजिद बुबेरे नज़र आ रहे हैं।

जे. एस. टी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस वीडियो सॉन्ग का निर्देशन जितेंद्र सिंह तोमर ने किया है। इसके सह निर्माता विकास कुमार और क्रिएटिव डायरेक्टर नीरज शोजन हैं।

यह गीत एक ट्रेजेडी से भरपूर अधूरे प्रेम कहानी को दर्शाती है जिनका प्यार किसी कारण से पूरा नहीं हो पाता और उसी प्यार के एहसास में पूरी जिंदगी गुज़ार देते हैं। यह पूरी तरह से भावनात्मक रोमांटिक गीत है।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…