भारतीय डाक्टर के इलाज से ठीक होकर सेमीफाइनल खेलने उतरा था पाकिस्तान बल्लेबाज, 2 दिन से ICU में था भर्ती

नई दिल्ली। आइसीसी टी20 विश्व कप में शानदार खेल दिखाने वाली पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। सभी 5 लीग मैच जीतकर अंतिम चार में टीम ने जगह बनाई थी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को मिली हार ने उसके दूसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। इस मैच में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वह इस मैच से पहले बीमार थे और दो दिन तक ICU में भर्ती थे।

पाकिस्तानी विकेटकीपर के हिम्मत और लगन की सभी तारीफ कर रहे हैं। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले ठीक पहले सीने में इनफैक्शन होने की वजह से ICU में भर्ती हुए रिजवान ने वापसी की और दमदार पारी भी खेली। भारतीय डाक्टर सहीर सैनालाबदीन ने दुबई के मेडेओर हास्पिटल में रिजवान का इलाज किया था। उन्होंने इनकी तबीयत पर जानकारी देते हुए बताया कि जब पाक खिलाड़ी को भर्ती कराया गया तो उनका हालत बहुत खराब थी।

रिजवान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 52 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से कुल 67 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही टीम 176 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। कप्तान बाबर आजम के साथ उन्होंने 71 जबकि फखर जमां के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई थी।

भारतीय डाक्टर सहीर पाक खिलाड़ी के जज्बे से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने बताया जब ICU में उनका इलाज चल रहा था तब रिजवान ने कहा था, “मुझे खेलना है, टीम के साथ रहना है। रिजवान के अंदर इस बेहद अहम नाक आउट मैच में अपने देश के लिए खेलने की गजब की मजबूत भावना थी। वह बेहद मजबूत, पक्के इरादे वाले और आत्मविश्वास से भरे थे। जिस तरह से उन्होंने बीमारी से ठीक होकर वापसी की वह कमाल था।”

“जब रिजवान को भर्ती कराया गया था तब उनका दर्द 10 में 10 था। इसी वजह से हमने उनको बिस्तृत तौर पर मूल्यांकन के लिए रखा था। उनकी स्थिति पर बीमारी को ठीक करने के लिए ध्यान दिया जा रहा था।”

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…