ICC टेस्ट रैंकिंग में मयंक अग्रवाल ने मारी 31 पायदानों की छलांग, अश्विन बने नंबर 2 आलराउंडर

नई दिल्ली। भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद ICC Test Rankings जारी हो गई है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं, जबकि स्टीव स्मिथ नंबर दो पर पहुंच गए हैं। वहीं, आलराउंडर्स की रैंकिंग में आर अश्विन तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जोश हेजलवुड गेंदबाजी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टिम साउथी तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।

आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा मयंक अग्रवाल को हुआ है, जिन्होंने पहले मैच में कुछ नहीं किया था, लेकिन मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे। इसी के दम पर वे 31 पायदानों की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज से पहले वे टाप 40 से बाहर थे। हालांकि, उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग टाप 10 में रही है। इसके अलावा एजाज पटेल को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।

न्यूजीलैंड के स्पिनर ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए थे और 4 विकेट दूसरी पारी में उनको मिले थे। वे इस सीरीज से पहले 60वें नंबर से भी नीचे थे, लेकिन अब 24 पायदानों की छलांग लगाकर वे 38वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेविड वार्नर 10वें से 9वें पायदान पर क्विंटन डिकाक 11वें से 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज टाम लाथम टाप 10 से बाहर हो गए हैं।

बल्लेबाजों की ICC Test Rankings

जो रूट 903 अंक

स्टीव स्मिथ 891 अंक

केन विलियमसन 879 अंक

मार्नस लाबुशाने 878 अंक

रोहित शर्मा 797 अंक

विराट कोहली 756 अंक

दिमुथ करुणारत्ने 754 अंक

बाबर आजम 737 अंक

डेविड वार्नर 724 अंक

क्विंटन डिकाक 717 अंक

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…