आस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों खाने चित होने के बाद जो रूट ने बताया, क्यों हारी इंग्लैंड की टीम

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज को मेजबान कंगारू टीम ने अपने नाम कर लिया है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरे मैच में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रन पर समेटने के साथ टीम ने बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में पारी और 14 रन से जीत दर्ज की। इस मैच और सीरीज की हार को लेकर जो रूट ने बयान दिया है और बताया है कि उनकी टीम ने एशेज सीरीज में कहां क्या गलती की और उनकी टीम मजबूती के साथ दो मैच खेलने उतरेगी।

मेलबर्न टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद कप्तान जो रूट ने कहा, “जो है सो है। हम कुछ समय के लिए इस तरह के माहौल से निपटने के लिए आए हैं। आस्ट्रेलिया को जीत का श्रेय जाना चाहिए। उन्होंने हमें कल रात बुरी तरह से परेशान किया। और उन्होंने हमें इस टेस्ट मैच में, वास्तव में अब तक की सीरीज की सबसे भयंकर मात दी है। हमें अभी काफी मेहनत करनी है और आखिरी दो मैचों में मजबूती से वापसी करनी है। कोविड का खतरा आदर्श नहीं था।” एमसीजी टेस्ट के दूसरे दिन से पहले इंग्लैंड की टीम के सपोर्ट स्टाफ के दो सदस्य और परिवार के दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थ।
एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंचे कप्तान जो रूट ने आगे कहा, “जिस तरह से हमने अपने क्रिकेट के बारे में जाना, खासकर हमारी गेंदबाजी कल बेहतरीन थी। इसे मैनेज करने और इस खेल में खुद को मौका देने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। हमें बस चीजों को अधिक समय तक करना है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन इतना ही काफी नहीं है। हम जानते हैं कि हमें कहां काम करना है और हमें बहुत मजबूत रहना है और यह सुनिश्चित करना है कि हम अगले दो मैचों को इस दौरे से कुछ लेने के वास्तविक अवसर के रूप में देखें।”

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    श्रीलंकाई क्रिकेट स्टार दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 150वां मैच होगा आखिरी

    चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया…