द्रविड़ ने हार के बाद बताया- टीम में कहां है सुधार की जरूरत और किन खिलाड़ियों को हमने मिस किया c

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहले टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली, लेकिन इसके बाद उम्मीद थी कि टीम वनडे सीरीज में कुछ करेगी। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और वनडे सीरीज में तो टीम इंडिया का और बुरा हाल हुआ और 0-3 से उसका क्लीन स्विप कर दिया गया। इस हार के बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कुछ खिलाड़ियों को बुरी तरह से मिस करते हुए नजर आए साथ ही ये भी बताया कि कहां पर उन्हें टीम में सुधार करने की जरूरत महसूस हो रही है।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में द्रविड़ ने कहा कि कुछ खिलाड़ी को टीम को पूरी तरह से बैलेंस करते हैं वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो नंबर 6,7 और 8 पर टीम को विकल्प देते हैं वो यहां पर नहीं थे। द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि जब ये खिलाड़ी वापसी कर लेंगे तब वनडे में भारतीय टीम और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जब वो खिलाड़ी (हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा) वापस आएंगे तब ये हमें टीम में और गहराई देगा। इनके आने के बाद हमें शायद थोड़ा अलग अंदाज में खेलने का मौका मिलेगा।

राहुल द्रविड़ ने हार के बारे में बात करते हुए कहा कि हम निश्चित रूप से बीच के ओवरों में और बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने हर बार 290 रन या फिर उससे ज्यादा बनाए। अगर मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो दोनों मैचों में 30 ओवर के बाद हमें उनका पीछा करना चाहिए था। हम ऐसा इस वजह से नहीं कर पाए क्योंकि हमने कुछ बेहद खराब शाट खेले साथ ही मुश्किल परिस्थिति में हमने स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेला। द्रविड़ की इन बातों से साफ पता चलता है कि उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई और यहां पर सुधार की बात कही।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

    Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20…