बाजार खुलते ही निवेशकों के 3.3 लाख करोड़ रुपये डूबे, IT शेयरों को सबसे ज्‍यादा झटका

नई दिल्‍ली। शेयर बाजार के शुक्रवार को बेहद कमजोर रुख के बीच शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति 3.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। कमजोर शुरुआत के बाद बीएसई बेंचमार्क 1,011.93 अंक गिरकर 57,914.10 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में 3,39,519.47 करोड़ रुपये घटकर 2,64,41,844.80 करोड़ रुपये रह गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रेटजिस्‍ट वीके विजयकुमार ने कहा कि जनवरी में अमेरिकी मुद्रास्फीति उम्मीद से भी बदतर 7.5 प्रतिशत पर आ गई है, जिससे 10 साल की Yield Value 2.03 प्रतिशत हो गई है। मार्च में भी 50bps की बढ़ोतरी की संभावना अब तेजी से बढ़ रही है। वैश्विक इक्विटी बाजारों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।

बीएसई के 30-शेयर बेंचमार्क कंपनियों के पैक में IT शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। लगभग 3 फीसदी की गिरावट के साथ इंफोसिस सबसे ज्‍यादा नुकसान में थी, इसके बाद टेक महिंद्रा और विप्रो का स्थान रहा। व्यापक बाजार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 460.06 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 58,926.03 पर बंद हुआ था।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरूआती कारोबार में शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाइटन और बजाज फाइनेंस पांच घाटे में रहे। दूसरी ओर, बीपीसीएल, आईओसी, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोल इंडिया फायदे में रहे।

इस बीच, अमेरिका में अभूतपूर्व स्तर पर पहुंची मुद्रास्फीति से डॉलर में आई मजबूती के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 75.46 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में नरमी, विदेशी कोष की सतत निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी घरेलू मुद्रा को प्रभावित किया ।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…