सोने की चमक फीकी पड़ी, चांदी लगभग फ्लैट रही, चेक कर लीजिए नया रेट

नई दिल्ली। सोने की कीमत में बुधवार को गिरावट रही, जबकि चांदी लगभग फ्लैट रही। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट और रुपये में तेजी के बीच बुधवार को दिल्ली में सोना 126 रुपये की गिरावट के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 50,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

बुधवार को चांदी लगभग सपाट होकर 63,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो पिछले बंद भाव 63,916 रुपये प्रति किलोग्राम थी। रुपया बुधवार को 25 पैसे की मजबूती के साथ 74.59 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में COMEX सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के साथ 126 रुपये की गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमत 1,896 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि चांदी मामूली रूप से 24.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…