पहले जीत की तलाश में भिडे़ंगी लखनऊ और चेन्नई की टीमें

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें अपनी पहले जीत की तलाश में भिड़ेंगी। एक तरफ जहां चेन्नई को ओपनिंग मैच में कोलकाता के हाथों हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ को हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने हराया था। चेन्नई की बल्लेबाजी पिछले मैच में चिंता का कारण रही थी और इस पर काम करने की जरुरत होगी जबकि लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी पहले मैच में पूरी तरह से फेल रही थी।

दोनों टीमों के कप्तान नए हैं और पिछले मैच में रवींद्र जडेजा पर कप्तानी का दबाव साफ दिख रहा था वे बल्ले से भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। हालांकि उन्होंने खुद को प्रमोट किया था। इसलिए इस मैच में चेन्नई अपनी उन कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी। यदि आप भी इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आइए इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों पर नजर डालें।

कब होगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच?

31 मार्च, गुरुवार को होगी चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इस मैच का टास?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…