नई दिल्ली, 15अप्रैल,:—- घातक कोरोना वायरस कोरोना वायरस के प्रसार में और कमी आई है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,007 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 818 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए। कोरोना वायरस के ठीक होने की दर 98.76 प्रतिशत थी जबकि सक्रिय मामले घटकर 0.03 प्रतिशत रह गए।
देशभर में फिलहाल 11,058 लोग इलाज करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की कोविड से मौत हुई है. ताजा नए मामले दर्ज होने के साथ ही देश में अब तक दर्ज कुल मामलों की संख्या 4,30,39,025 पहुंच गई है।मृत्यु का आंकड़ा 5,21,736 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4,25,02,454 पहुंच गई है।
वेंकट, ekhabar रिपोर्टर,







