ये बैंक काफी कम ब्याज दर पर ऑफर कर रहे हैं पर्सनल लोन, जानें क्‍या हैं ब्‍याज दरें

नई दिल्ली। पर्सनल लोन को लेकर कई लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि आखिर पर्सनल लोन लेना सही रहेगा या फिर पर्सनल लोन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा हैं। ऐसे में आज हम इस लेख में आपको पर्सनल लोन के फायदे और नुकसान, दोनों के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही, यह भी बताएंगे कि देश में मौजूद कौन-कौन से बैंक, सबसे कम दरों पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं। चलिए, पर्सनल लोन के फायदों से शुरुआत करते हैं।

पर्सनल लोन के फायदे

कोलेट्रल की जरुरत नहीं

पर्सनल लोन, अनसिक्योर्ड श्रेणी का प्रोडक्ट है इसीलिए आवेदक को पर्सनल लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती है। आमतौर पर बैंक लोन लेने वाले की आय, कैश-फ्लो, क्रेडिट स्कोर और रिपेमेंट क्षमता के मूल्यांकन के आधार पर लोन राशि और ब्याज दर तय करते हैं।

इस्तेमाल पर नहीं कोई प्रतिबंध

पर्सनल लोन के तहत ली गई राशि के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं होता। उधारकर्ता को किसी भी उद्देश्य से लोन का पैसा खर्च करने की आज़ादी होता है। लोन की राशि सीधे उधारकर्ता को दी जाती है।

पर्सनल लोन के नुकसान

ब्याज की उच्च दरें

आम तौर पर, पर्सनल लोन की ब्याज दरें ज्यादा होती हैं जबकि अन्य लोन (होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन) की ब्याज दरें कम होती हैं। ऐसे में ब्याज दर ज्यादा होने के कारण आप बैंक को ज्यादा पैसा चुकाते हैं।

इनकम प्रूफ और सिबिल स्कोर

आम तौर पर बिना इनकम प्रूफ के बैंक पर्सनल लोन नहीं देता है जबकि गोल्ड लोन या प्रॉपर्टी लोन में इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होती है। पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर का भी अच्छा होना जरूरी है। खराब या कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन मिलने की संभावना कम होती है।

कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देने वाले बैंक

लोन अमाउंट- 1 लाख, अवधि- 5 साल

इंडियन बैंक। ब्याज दर- 8.50% से 9%, ईएमआई- 2,052 से 2,076 रुपये, प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट की 1%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया। ब्याज दर- 9.30% से 13.40%, ईएमआई- 2,090 से 2,296, प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट की 0.50% तक (न्यूनतम 500) + लागू जीएसटी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र। ब्याज दर- 9.45% से 12.80%, ईएमआई- 2,098 से 2,265, प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट की 1% + जीएसटी
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड। ब्याज दर- 9.50% से 14%, ईएमआई- 2,100 – 2,327, प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट की 1% (न्यूनतम 2,500)
पंजाब एंड सिंध बैंक। ब्याज दर- 9.50% से 11.50%, ईएमआई- 2,100 – 2,199, प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट की 0.50% से 1% तक + जीएसटी
भारतीय स्टेट बैंक। ब्याज दर- 9.60% से 13.85%, ईएमआई- 2,105 – 2,319, प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट की 1.50% तक + जीएसटी
पंजाब नेशनल बैंक। ब्याज दर- 9.90% से 14.45%, ईएमआई- 2,120 – 2,350, प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट की 1% तक + जीएसटी

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…