टाप पर बनी हुई है हार्दिक पांड्या की टीम, राजस्थान 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगभग सभी टीमों ने 8 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। 10 टीमों के बीच चल रही एक ट्राफी पाने की जंग अब धीरे धीरे और भी रोमांचक हो रही है। अब टाप चार की तस्वीर थोड़ी थोड़ी साफ होती नजर आ रही है। सभी टीमों के जीत का खाता खुल चुका है लेकिन मुंबई को अब तक पहली जीत का इंतजार है।

शानदार लय में चल रही गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल के टाप पर बनी हुई है। हैदराबाद के खिलाफ टीम को मिली जीत 8 मैचों में सातवीं कामयाबी थी और अब हार्दिक पांड्या की टीम के 14 अंक हो गए हैं। राजस्थान की टीम के पास इतने ही मैच के बाद 6 जीत के 12 अंक है और टीम दूसरे नंबर पर है। गुजरात से हार के बाद भी हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इसके खाते में 8 मैच के बाद 5 जीत से 10 अंक हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स 8 मैच के बाद 5 जीत से 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है।

राजस्थान से हार के बाद भी बैंगलोर की टीम अंतिम पांच टीम में बनी हुई है। उसके खाते में 9 मैच के बाद कुल 5 जीत से 10 अंक हैं। दिल्ली ने कोलकाता को हराकर छठे स्थान पर जगह बना ली है। अब टीम के पास 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं। दिल्ली के इस प्रदर्शन के बाद पंजाब की टीम 7वें नंबर पर खिसक गई है। टीम 8 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर 7वें नंबर पर है। लगातार 5 हार के साथ केकेआर की टीम 8वें नंबर पर खिसक गई है। 9वें और 10वें नंबर पर क्रमश: चेन्नई और मुंबई की टीमें हैं। चेन्नई के 8 मैचों में 4 अंक हैं जबकि आइपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…