रियान पराग ने दो कैच लेकर तोड़ दिया रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का रिकार्ड तो कर ली किरोन पोलार्ड की बराबरी

नई दिल्ली : आइपीएल 2022 के 68वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रायल्स के साथ हुआ जिसमें एम एस धौनी की टीम को 5 विकेट से हार मिली। इस मैच में सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाए और 150 रन का स्कोर राजस्थान के सामने खड़ा किया। सीएसके ने जो छह विकेट गंवाए उसमें से 5 खिलाड़ी कैच आउट हुए और इनमें से भी दो कैच राजस्थान की तरफ से रियान पराग ने पकड़े। इन दो कैचों के दम पर रियान पराग अब आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए।

रियान पराग ने तोड़ा रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का रिकार्ड

रियान पराग से पहले आइपीएल में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकार्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के नाम पर दर्ज था। साल 2012 में रोहित शर्मा ने 13 कैच पकड़े थे तो वहीं रवींद्र जडेजा ने साल 2015 और 2021 में 3-13 कैच लपके थे। अब रियान पराग ने इस सीजन में अब तक 15 कैच पकड़कर इन दोनों को एक साथ पीछे छोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। पराग ने सीएसके के दो बल्लेबाजों मोइन अली और एन जगदीशन का कैच पकड़कर ये रिकार्ड अपने नाम किया।

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले टाप चार भारतीय फील्डर-

15- रियान पराग (2022)

13- रोहित शर्मा (2012)

13- रवींद्र जडेजा (2015)

13- रवीद्र जडेजा (2021)

रियान पराग ने की किरोन पोलार्ड की बराबरी

रियान पराग ने इस सीजन में कुल 15 कैच पकड़ते हुए किरोन पोलार्ड की बराबरी कर ली जिन्होंने 2017 में कुल 15 कैच पकड़े थे। वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पहले नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने साल 2016 में कुल 19 कैच लपके थे।

आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टाप 5 खिलाड़ी-

19 – एबी डिविलियर्स (2016)

15 – रियान पराग (2022)

15 – किरोन पोलार्ड (2017)

14 – डेविड मिलर (2014)

14 – ड्वेन ब्रावो (2013)

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…