बॉक्स ऑफिस पर होगी कैटरीना और अर्जुन की कड़ी टक्कर, एक साथ रिलीज होगी दो फ़िल्में

आखिरकार फैन्स की प्रतीक्षा का अंत हो ही गया है! अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर मूवी ‘कुत्ते’ (Kutte) की मेकर्स ने रिलीज डेट का एलान कर दिया है। विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर फैन्स संग यह खबर साझा की है। मूवी इसी वर्ष 4 नवंबर को रिलीज की जाने वाले है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ साथ तबू (Tabu), राधिका मदान (Radhika Madan), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और शारदुल भारद्वाज भी लीड रोल में दिखाई देने वाले है। ‘कुत्ते’, विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज का डेब्यू प्रोजेक्ट है। इस मूवी की भिड़ंत कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘फोन भूल’ (Phone Bhoot) के साथ होने वाली है।

अर्जुन-कटरीना की होगी टक्कर: ‘फोन भूत’ के बारें में बात की जाए तो जिसमे कटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी लीज रोल में दिखाई देने वाले है। मूवी 4 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाने वाली है। देखा जाए तो अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ की इस बार थिएटर्स में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर यह बाजी कौन जीतने वाला है।

कटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ पहले 7 अक्टूबर को रिलीज की जाने वाली थी। इस बात का एलान मेकर्स ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से किया गया था। बोला जा रहा है कि यह एंटरटेनमेंट का दर्शकों को फुल डोज देने वाली है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह पेशकश एक हॉरर कॉमेडी ट्विस्ट से भरी हुई कही जा रही है। मूवी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने मूवी का पोस्टर भी रिलीज किया था। पोस्टर में जैकी श्रॉफ भी दिखाई देने वाले है।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…