पेट्रोल-डीजल को लेकर आई अच्छी खबर, जानिए आज का भाव?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 2-3 दिन से कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड करती नजर आ रही है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती की है। वहीं, भारतीय तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 16 जुलाई को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमत स्थिर रखी है। बता दें कि भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित होती हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में यदि निरंतर गिरावट आई तो पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की ऑफिशियल पोर्टल iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 89।62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये एवं डीजल का रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये व डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…