आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढती महंगाई पिछले दो महीने से थमी हुई है, हालांकि क्रूड ऑयल की कीमत में उठा-पटक के बीच लोगों को तेल की कीमत में गिरावट की उम्मीद है। जी दरअसल आज यानी 25 जुलाई को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में (Petrol-Diesel Price) क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। वहीं मंदी के आसार के बीच क्रूड ऑयल के भाव में लगातार उठा-पटक दिख रहा है। अभी यह 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल से भी नीचे चला गया है। आप सभी को बता दें कि डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 0.46 अंक यानी 0.49% तेजी के साथ 95.16 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। दूसरी तरफ ब्रेंट क्रूड 103.7 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया।

आपको पता हो इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से भी 21 मई को एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी, ज‍िससे पेट्रोल 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये सस्‍ता हो गया था। वहीं केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद कई राज्‍यों ने भी वैट कम करके जनता को राहत दी थी। आपको पता ही होगा कि इससे पहले महाराष्‍ट्र सरकार ने लोगों को पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रत‍ि लीटर की राहत दी थी, वहीं बाकि राज्यों में पिछले दो महीने से एक ही रेट बना हुआ है। जी हाँ और इनमें क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। आपको बता दें कि पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर तो चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अगर आप भी पेट्रोल-डीजल के रेट चेक करना चाहते हैं तो आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…