रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा सोना, फटाफट चेक करें नया भाव

वैश्विक बाजार से प्राप्त हो रहे संकेतों के बीच आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सोने-चांदी के दामों में फिर बढ़ोतरी नजर आ रही है। 27 जुलाई को सोने के दामों में कमी के बाद आज फिर सोना तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इसी क्रम में आज सोना 51,000 के लगभग पहुंच गया है। ग्‍लोबल मार्केट में सोने-चांदी के दामों में तेजी का प्रभाव भारतीय वायदा बाजार में भी नजर आ रहा है।

जानिए क्या है आज सोने-चांदी का भाव?
मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर प्रातः 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 178 रुपये चढ़कर 50,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि MCX पर प्रातः चांदी का वायदा दाम 1,189 रुपये चढ़कर 56,033 पर पहुंच गया। इससे पहले सोने में कारोबार का आरम्भ 50,760 रुपये पर खुलकर हुआ था, जबकि चांदी में कारोबार का आरम्भ 55,345 पर खुलकर हुआ था। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.35 प्रतिशत की बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा है, जबकि चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 2.17 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार कर रही है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…