प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बुरहानपुर की नारी शक्ति के प्रयासों की सराहना की

बुरहानपुर। आज खंडवा संसदीय क्षेत्र की नेपानगर विधानसभा के ग्राम खड़की (खातला) की मंजू बाई ने कल्याणी स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के साथ मिलकर जल जीवन मिशन पर जो उल्लेखनीय कार्य किया है। उसे लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि, यह हम सब संसदीय क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है। यह मिशन दर्शाता है कि देशभर में लोगों को जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कितना काम किया गया है।

मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी तथा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मंजू बाई, सचिव जोहरा बी सहित समूह में शामिल सभी नारी शक्ति का आभार व्यक्त करता हूं। – ज्ञानेश्वर पाटील,

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…