दूर संचार के क्षेत्र में भारती एयरटेल ने जियो को दी टक्कर

दूर संचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपये फेस-वैल्यू वाले पूर्णतया चुकता शेयर पर 4 रुपये फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। वहीं, 5 रुपये फेस वैल्यू वाले आंशिक चुकता शेयर पर एक रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है। मार्च तिमाही में एयरटेल के मुनाफे में भारी इजाफा हुआ है। चौथी तिमाही में कंपनी के समेकित शुद्ध मुनाफे में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने इस दौरान 3,006 करोड़ रूपए मुनाफा कमाया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 2,008 करोड़ रुपये मुनाफा अर्जित किया था। अगर तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें को एयरटेल के शुद्ध मुनाफे में 89 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है।

मार्च तिमाही में 14 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

मार्च तिमाही में भारती एयरटेल का परिचालन से राजस्व 14 फीसदी बढ़कर 36,009 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 31,500 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर तिमाही आधार पर कंपनी के राजस्व में सिर्फ 0.6 फीसदी का उछाल आया है। भारतीय एयरटेल कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

भारती एयरटेल के शेयर में आज तेजी

आज यह शेयर कल की मंदी से बाहर निकल आया है। कंपनी के अच्छे नतीजों के बाद भी भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.27 फीसदी या 10.10 रुपये की गिरावट के साथ 787.85 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 877.10 रुपये और 52 वीक लो 629.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को बीएसई पर 4,39,292.62 करोड़ रुपये रहा था। आज बुधवार को इस शेयर में तेजी का रुख देखा जा रहा है। आज यह शेयर 788.00 अंक पर खुला। 12.35 बजे यह 5.25 अंक बढ़त के साथ 792.60 अंक पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। अब यह शेयर सेलर्स के प्रभाव से मुक्त होकर आगे निकलता प्रतीत हो रहा है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…