राख का ढेर बना आग में जलने के बाद सतपुड़ा का आदिम जाति कल्याण विभाग, जांच दल ने तीसरी बार किया निरीक्षण

भोपाल 14 जून।
सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने 2 दिन के अंतर में आज तीसरी बार घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान जांच टीम के अफसरों की मौजूदगी में आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर के उस कक्ष के सैंपल लिए गए जहां से आग भड़की थी। यहां उपसंचालक वीरेंद्र सिंह के कक्ष से कई सारे सैंपल लेकर जांच के लिए सागर फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। एसीएस गृह राजेश राजौरा की अध्यक्षता में जांच कर रही टीम 2 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार राजधानी में सतपुडा भवन में 12 जून, 23 को लगी आग के सम्बंध में गठित जाँच समिति द्वारा बुधवार को आग से प्रभावित सतपुडा भवन के पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंज़िल का तीसरी बार दौरा किया गया। कुल 14 सैम्पल्ज़ फ़ोरेंसिक जाँच के लिए एकत्र किए गए जो राज्य स्तरीय फ़ोरेंसिक साइंस लैब, सागर को जाँच के लिए भेजे गए। जाँच उपरांत एकत्रित सैम्पल्ज़ को सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए। जाँच समिति द्वारा कल 7 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबद्ध किए गए थे। आज और कल PWD के E&M विंग के वरिष्ठ engineer और fire सेफ़्टी इन्स्पेक्टर सहित अन्य लगभग 20 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबध किए जाएँगे। जाँच समिति द्वारा सतपुडा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ असेसमेन्ट करने और सतपुडा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को प्रारम्भ करने के सम्बंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अवगत कराया गया है। जाँच समिति जाँच प्रतिवेदन तैय्यार कर 2 दिवस में राज्य शासन को सौंपेग़ी।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…