MP News: जब 11वीं की छात्रा ने प्रधानमंत्री से पूछा – आप अपने बारे में कब सोचते हैं, PM ने दिया प्रेरित करने वाला जवाब

स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को  योग पर कविता सुनाई तो किसी ने प्रधानमंत्री से पूछा- आप अपने बारे में कब सोचते हैं? प्रधानमंत्री ने भी जवाब देते हुए युवाओं को देश के लिए कुछ करने को प्रेरित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की दो नई वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया है. प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के लिए बैठे स्कूली बच्चों से भारत की प्रगति और उपलब्धियों तथा भविष्य के लक्ष्य के बारे में बातचीत की. स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को आजादी के अमृत महोत्सव,प्रधानमंत्री का हस्त निर्मित चित्र भेंट किया तथा विश्व में बनती भारत की प्रभावपूर्ण स्थिति पर केंद्रित पेंटिंग प्रधानमंत्री का हस्त निर्मित चित्र भेंट किया. किसी ने योग पर कविता सुनाई तो किसी ने प्रधानमंत्री से पूछा- आप अपने बारे में कब सोचते हैं? प्रधानमंत्री ने भी जवाब देते हुए युवाओं को देश के लिए कुछ करने को प्रेरित किया.

खुद के बजाए देश के लिए सोचो  
11वीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रश्न पूछा था कि आप देश के बारे सोचते हैं,परन्तु आप अपने बारे में कब सोचते हैं? प्रियांशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मुस्करा कर जवाब दिया कि ‘मैं अपने बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं. देश के बारे में ही सोचता हूं. लेकिन खान-पान, सेहत योग के बारे में सोचता हूं’. प्रियांशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘अपने से ज्यादा देशवासियों के बारे में सोचता हूं. अपने बारे में सोच कर क्या करेंगे’. प्रियांशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मुझे सीख दी कि खुद के बजाए देश के बारे में सोचो. देश के लिए कुछ करो. जब दूसरों के बारे में सोचते हैं तो हम महान बनते हैं. उन्होंने मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का ख्याल रखने के बारे में भी कहा.

मुझसे योग के लाभ पूछे 
11वीं कक्षा की छात्रा रिजा आसिफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योगा की पेंटिंग गिफ्ट की. इस पर प्रधानमंत्री ने योगासन के बारे में उनसे जानकारी पूछी. रिजा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि पेंटिंग में कौन सा आसन है. उन्होंने उसके लाभ भी पूछे. जब मैंने उनको जानकारी दी तो उन्होंने योग के और बहुत सारे फायदे गिनाएं. मुझे प्रधानमंत्री से बात करके बहुत अच्छा लगा.

मैंने योग पर कविता सुनाई  
11वीं कक्षा के छात्र मुकंद पारे ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिल पाया. उनको सुनाने के लिए मैंने योग पर कविता लिखी थी. उन्होंने मेरी कविता सुनकर प्रशंसा की. उनसे मिलकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया. मुझे आगे भी कविताएं लिखने का प्रोत्साहन मिल रहा है. वंदे भारत ट्रेन बहुत आधुनिक है.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…