MP News: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सेवानिवृत्ति आयु में 3 वर्ष की वृद्धि, मंत्रिमंडल बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी.

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. उनकी सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाया गया है. मंत्रीमंडल बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 3 वर्ष बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही कर्मचारी 65 वर्ष की उम्र में रिटायर हो सकेंगे.

Employees Retirement Age: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनकी सेवानिवृत्ति आय में वृद्धि की गई है. कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला किया गया है. जिसके तहत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में 3 वर्ष की वृद्धि की गई है. जल्द इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे.  इसके साथ ही 65 वर्ष तक कर्मचारी अपनी सेवा देने के लिए पात्र होंगे.

सेवानिवृत्ति आयु में 3 वर्ष की वृद्धि 

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रोफेसर की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाया गया है. वर्तमान में प्रोफेसेस की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष है. जिसे बढ़ाकर 65 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. बता दें कि जेएनटीयू जैसे शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण कर्मचारियों और प्रोफेसरों की भारी कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. लंबे समय से शिक्षण कर्मचारी सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि की मांग कर रहे थे.

वहीं इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए गए थे. प्रस्ताव तैयार करने के बाद आखिरकार कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है. ऐसे में जेएनटीयू  जैसे शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत प्रोफेसर अब 65 साल तक अपनी सेवा दे सकेंगे. वहीं 65 साल की आयु पूरी होने के बाद उन्हें रिटायरमेंट का लाभ मिलेगा.

सेवानिवृत्ति आयु को 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के प्रस्ताव पर मुहर

इसके साथ ही बंदोबस्ती विभाग में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए भी रिटायरमेंट आयु में को बढ़ाने का फैसला किया गया. बता दें कि बंदोबस्ती विभाग में रिक्त पदों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए इन कर्मचारियों के जरिए उसे पाटने की कोशिश की गई है. ऐसे में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के कैबिनेट के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. इसके साथ ही अब बंदोबस्ती विभाग के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में भी 2 वर्ष की वृद्धि की गई है.

मंदिरों अरचकों को सेवानिवृति के बिना पेशे में बने रहने के प्रस्ताव को मंजूरी

इतनी आंध्र प्रदेश में पुजारियों की सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि की घोषणा मंत्री द्वारा कुछ दिन पहले की गई थी. मंत्री कहा था कि जल्दी इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. इसके साथ ही पुजारियों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा. दरअसल मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मंदिरों अरचकों को सेवानिवृति के बिना पेशे में बने रहने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. अरचकों  सेवानिवृत्ति के बिना काम कर सकते हैं. ऐसे में पुजारी अपने सामर्थ्य अनुसार इस पेशे में बने रह सकते हैं.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…