सोमवार से खुल रहा आईपीओ, निवेश करने से पहले देखें अनिल सिंघवी का यह इंटरव्यू

बाजार में तेजी के बीच पिछले कुछ समय से एकबार फिर आईपीओ का बाजार गर्म है. अगले हफ्ते नेटवेब टेक्नोलॉजी इंडिया का आईपीओ आ रहा है. शुक्रवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ बंद हुआ जिसे 102 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. आइए सोमवार को खुलने वाले नेटवेब टेक आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं
नेटवेब टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 17 जुलाई से खुल रहा है और 19 जुलाई को बंद हुआ. निवेशकों के पास सोमवार-मंगलवार और बुधवार को निवेश का मौका मिलेगा. 24 जुलाई को अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा. 25 जुलाई तक रिफंड प्रोसेस पूरा होगा. 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएगा. 27 जुलाई को इसकी लिस्टिंग है. इश्यू प्राइस 475-500 रुपए का रखा गया है. यह आईपीओ 630 करोड़ रुपए का है. 30 शेयरों का लॉट साइज होगा
इस आईपीओ में निवेश को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 2800 करोड़ रुपए के करीब होगा. मतलब यह स्मॉलकैप कंपनी होगी. कंपनी का गठन 1999 में हुई थी. यह HCS यानी हाई-एंड कंप्यूटर सॉल्यूशन बिजनेस में है. कंपनी के 3 सुपर कंप्यूटर दुनिया के टॉप-500 सुपर कंप्यूटर में 11 दफा चुने गए हैं.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…