मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के दौरान सिवनी में जनदर्शन के दौरान रोड शो किया. सड़क किनारे झोपड़ी में रह रही वृद्ध महिला के पास पहुंचे. उसे गले लगाया और बोले- अम्मा का घर बनेगा.
हमारी अम्मा का पक्का घर बनेगा… pic.twitter.com/zInhebWCTz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 19, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के दौरान बुधवार को सिवनी पहुंचे. वहां जनदर्शन के दौरान रोड शो किया. इस दौरान एक वृद्ध महिला हाथों में फूलमाला लिए झोपड़ी के बाहर खड़ी दिखाई दी. उसे देखते ही शिवराज उसके पास पहुंचे. उसे गले लगाया. अधिकारियों को बुलाकर निर्देश भी दे दिए कि अम्मा का घर बनेगा.
सिवनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के दौरान 287.48 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया. उससे पहले उन्होंने सिवनी में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की. प्रदेश और देश की उन्नति की कामना की. जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की. फिर जनदर्शन शुरू किया. रोड शो के दौरान उन्हें सड़क किनारे झोपड़ी में रह रही एक बुजुर्ग महिला सोनवती दिखाई दी, जो हाथों में फूलों की माला लिए खड़ी थी. शिवराज ने उन्हें देखा और भावुक हो गए. अम्मा का गले से लगा लिया. झोपड़ी देखकर बोले कि ‘अम्मा का पक्का घर बनेगा’. तुरंत कलेक्टर को बुलाकर आदेश भी दे दिया. कलेक्टर को उन्हें पट्टा देने और फिर मकान स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं. इससे अम्मा भी भावुक हो गई. उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार माना.





