मणिपुर हिंसा: गुस्साई भीड़ ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शख्स का फूंका घर

डिजिटल डेस्क, इंफाल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर लगभग तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। हद तो तब हो गई जब दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनका परेड निकाला गया। इस घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 20 जुलाई को ही दबोच लिया था। अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। खबर है कि इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी के घर तोड़ फोड़ के साथ गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो मणिपुर के चेकमाई इलाके की है। आग लगाने वाले लोगों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर से दो महिलाओं के साथ दरिंदगी का वीडियो, 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर अचानक से वायरल होने लगा था। जिसके बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया। इस पूरे मामले में केंद्र से लेकर राज्य सरकार के रवैये पर विपक्षी दल प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। महिलाओं के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करने वाले शख्स का नाम खुयरूम हेरादास है जो थॉउबल जिले का रहने वाला है। जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है। चार लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद अन्य आरोपियों को भी पकड़ने के लिए पुलिस छानबिन कर रही है। जिन्हें पकड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने 12 टीमें लगाई है ताकि उन्हें पकड़ उचित कार्रवाई की जा सके।

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…