प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भोपाल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत बीना के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आज अल्पप्रवास पर भोपाल आगमन हुआ। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग सहित मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार और अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा सेना एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आत्मीय स्वागत किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का राजकीय विमानतल पर सुबह 9:50 बजे एयर फोर्स वन विशेष विमान द्वारा आगमन हुआ। प्रधानमंत्री जी यहां से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा सागर जिले के बीना रवाना हुए। वे वहां 50 हजार करोड़ की लागत के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन पर विमानतल पर स्वागत के अवसर पर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय, लेफ्टिनेंट जनरल श्री विपुल सिंघल, श्रीमती रामकुंवर नवरंग गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…