IPL 2024 ऑक्शन में खुला इन अनकैप्ड प्लेयर्स की किस्मत का बंद दरवाजा, ये हैं नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी

मंगलवार को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था। अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा बहाया। सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को बेस प्राइस से 42 प्रतिशत ज्यादा पैसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। इसके अन्य अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात की गई है।

अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर बहाया पैसा-

वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा बहाया। 72 खिलाड़ियों पर 10 टीमों ने कुल 230.45 करोड़ रुपये लगाए। ऐसे में आइए देखते हैं 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी:-

समीर रिजवी 8 करोड़ 40 सीएसके-

ऑक्शन से पहले ही पूर्व क्रिकेटरों का अंदाजा था कि इस बल्लेबाज पर टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं, लेकिन 20 के बेस प्राइस से शुरू होकर बोली 8 करोड़ 40 लाख तक चली जाएगी इसका अंदाजा खुद समीर को भी नहीं था। समीर को अपनी टीम में शामिल करने लिए गुजरात और चेन्नई के बीच जमकर बोली लगी, लेकिन अंत में जीत चेन्नई की हुई।

शाहरुख खान 7 करोड़ 40 लाख जीटी-

पंजाब ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिलीज किया था। ऐसे में 40 लाख के बेस प्राइस में खिलाड़ी के लिए पंजाब ने ही सबसे पहले बोली लगाई। इसके बाद पंजाब और गुजरात टाइटंस के बीच खिलाड़ी को लेकर बोली 7 करोड़ तक गई। ऐसे में खिलाड़ी अंत में गुजरात की टीम में शामिल हुए।

7 करोड़ 20 लाख दिल्ली के हुए कुमार कुशाग्र-

विकेटकीपर कुमार कुशाग्र को 20 लाख बेस में सबसे पहले चेन्नई ने खरीदने की कोशिश की। इसके बाद गुजरात की टीम और चेन्ई के बीच बोली लगी। बाद में 1 करोड़ तक पहुंचते-पहुंचते चेन्नई पीछे हट गई। ऐसे में खिलाड़ी के लिए दिल्ली ने जमकर बोली लगाई और 7 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया।

5 करोड़ 80 लाख में राजस्थान ने बनाया शुभम दुबे को अपना-

अनकैप्ड में सबसे पहले 20 लाख के बेस प्राइस के साथ दिल्ली ने बल्लेबाज शुभम दुबे के लिए दांव खेला। इसके बाद राजस्थान और दिल्ली ने खिलाड़ी के लिए बोली लगाई। 5 करोड़ 80 लाख में खिलाड़ी को राजस्थान ने खरीद लिया है।

एम सिद्धार्थ 2 करोड़ 40 लाख में लखनऊ ने खरीदा-

स्पिनर एम सिद्धार्थ रो 20 लाख के बेस प्राइस में सबसे लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल करना चाहा था, लेकिन इसके बीच आरसीबी ने भी स्पिनर के लिए बोली लगाना शुरू की। दोनों के बीच 20 लाख से शुरू हुई बोली 2 करोड़ 40 लाख तक गई और अंत में जीत लखनऊ सुपरजायंट्स की हुई।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…