यशस्वी ने टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में बनाई जगह, शानदार प्रदर्शन का मिला खास तोहफा

यशस्वी जायसवाल को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में अच्छा परफॉर्म करने का फायदा हुआ है. वे टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंच गए हैं

टीम इंडिया की टी20 सीरीज जीत के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है. टीम इंडिया के यंग बैटर यशस्वी जायसवाल को काफी फायदा हुआ है. वे टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंच गए हैं. यशस्वी ने इंदौर में खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था. यशस्वी ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. उन्हें 7 स्थानों का फायदा हुआ है. टीम इंडिया ने हाल ही में अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया है.

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं. उन्हें 869 रेटिंग मिली है. फिलिप साल्ट दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के बैटर मोहम्मद रिजवान तीसरे नंबर पर और बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एडिन मार्करम पांचवें नंबर पर हैं. यशस्वी छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्हें 7 स्थानों का फायदा हुआ है. भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 9वें स्थान पर हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है.

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. यशस्वी इस मुकाबले में ओपनिंग करने पहुंचे थे. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए थे. यशस्वी ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे. उनका 200 स्ट्राइक रेट रहा था. यशस्वी इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 17 टी20 मुकाबलों में 502 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है. वे इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से काफी चर्चित रहे.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…