हवा में लहराई गेंद और ऑफ स्टंप का डंडा बाहर, बूम-बूम Bumrah ने उड़ाए बेन डकेट के होश; भारतीय बॉलर का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

बेन डकेट 52 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डकेट और ओली पोप के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी। जसप्रीत बुमराह के हाथ से निकली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद ने डकेट के होश उड़ा दिए। गेंद हवा में लहराई और इंग्लिश बैटर का ऑफ स्टंप ले उड़ी। बुमराह का इस विकेट का जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए।

पहली पारी में फ्लॉप शो के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी इनिंग की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज में की। जैक क्राउली 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने मोर्चा संभाला।

डकेट और पोप की जोड़ी चौकों में डील कर रही थी। इंग्लैंड 100 रन का आंकड़ा पार कर चुकी थी और भारतीय बॉलर्स बैकफुट पर नजर आ रहे थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ओर रुख किया।

बुमराह ने उड़ाए डकेट के होश

बेन डकेट 52 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डकेट और ओली पोप के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी। जसप्रीत बुमराह के हाथ से निकली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद ने डकेट के होश उड़ा दिए। गेंद हवा में लहराई और इंग्लिश बैटर का ऑफ स्टंप ले उड़ी।

डकेट का ऑफ स्टंप दो बार गुलाटी खाकर दूर जाकर गिरा। डकेट को पवेलियन भेजने के बाद बूम-बूम बुमराह पूरी तरह से चार्जअप नजर आए और उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रूट को भी किया चलता

बेन डकेट की पारी का अंत करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को भी सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। रूट बुमराह की गेंद को समझने में नाकाम रहे और विकेटों के सामने पाए गए। इंग्लिश बैटर को बुमराह ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर चलता किया। वहीं, जॉनी बेयरस्टो को रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…