IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनाए जा सकते है रिंकू सिंह

KKR 2024: रिंकू सिंह इस समय समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. दोनों का रिश्ता फिक्स हो गया है. जल्द ही लखनऊ में रिंकू और प्रिया की सगाई होगी. प्रिया के पिता ने खुद इसकी जानकारी मीडिया को दी थी. कहा जा रहा है कि पिछले एक साल से रिंकू और प्रिया प्यार में हैं. 

कप्तान बदलने का फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन का खिताब जीतने के बाद अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया. इस बार KKR एक नए कप्तान के साथ उतरेगी. इस बीच KKR के नए कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. KKR के कप्तान को लेकर ऐसा नाम सामने आया है, जिसपर यकीन करना मुश्किल होगा. 

KKR की कप्तानी रिंकू सिंह को
रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू सिंह को IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया जा सकता है. रिंकू यूपी लीग में कप्तानी कर चुके हैं. आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर KKR को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह ही IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है.

अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर भी कप्तानी के दावेदार 
IPL 2025 की मेगा ऑक्शन के बाद से अब तक तीन खिलाड़ियों के कप्तान बनने के दावे किए जा चुके हैं. नीलामी के तुरंत बाद रिपोर्ट आई कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह IPL 2025 में KKR के कप्तान होंगे. हालांकि, कुछ दिन बात मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अजिंक्य रहाणे को KKR कमान मिलने वाली है. फिर खबर आई कि नीलामी में अपनी कीमत की वजह से चर्चा में आए वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान बनेंगे. अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर KKR फ्रेंचाइजी किसे आगामी सीजन में टीम की कमान सौंपती है. 

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…