राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन  

राष्ट्रीय-सांख्यिकी-कार्यालय-में-तिमाही-हिंदी-कार्यशाला-का-आयोजन- 

भोपाल। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, भोपाल में दिनांक तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में श्रीमती संगीता सक्सेना उपनिदेशक (राजभाषा) आयकर विभाग, भोपाल मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुयी। श्रीमती संगीता सक्सेना द्वारा “राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर विकास एवं महत्त्व” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उप महानिदेशक राहुल शर्मा ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में राजभाषा हिंदी में किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में डी.के. जैन, सहायक निदेशक, भोपाल, एम. के. रघुवंशी, सहायक निदेशक, इंदौर एवं डी. के, चंद्राकर, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख द्वारा राजभाषा हिंदी का प्रयोग एवं महत्त्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रजेश कुमार अग्निहोत्री कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…