शव यात्रा में मधुमक्खियों का हमला, आगे चल रहे मटके के धुएं से अचानक झुंझलाकर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया

शव-यात्रा-में-मधुमक्खियों-का-हमला,-आगे-चल-रहे-मटके-के-धुएं-से-अचानक-झुंझलाकर-मधुमक्खियों-ने-हमला-कर-दिया

दमोह
शनिवार को दमोह के फुटेरा तालाब के समीप अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर अचानक ही मधुमक्खियों द्वारा हमला कर दिए जाने के कारण शव यात्रा में शामिल लोग अर्थी को जमीन पर रखकर भाग गए। इस घटना में लगभग 50 लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हुए हालांकि इलाज हेतु जिला अस्पताल कोई भी नहीं पहुंचा।

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 11:30 बजे दमोह शहर के फुटेरा तालाब के समीप स्थित हटा नाका मुक्तिधाम के लिए मांझी समाज की वरिष्ठ नेत्री शकुंतला रैकवार के निधन हो जाने के उपरांत उनकी शव यात्रा में अनेक लोग शामिल थे कि जैसे ही शव यात्रा फुटेरा तालाब के समीप पहुंची और शव यात्रा के आगे चल रहे मटके के धुएं से अचानक झुंझलाकर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

इस अचानक हमले में शव यात्रा में शामिल अनेक लोग घायल हो गए और अपने आप को बचाने के लिए अर्थी को ही छोड़कर भाग खड़े हुए।
वहीं दूसरी ओर तालाब के किनारे कुछ अन्य लोग मुंडन संस्कार करा रहे थे कि अचानक उन पर भी मधुमक्खियों के हमले होने से वह भी घायल हो गए।
हालांकि इस मधुमक्खियों के हमले से घायल कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए जिला अस्पताल नहीं पहुंचा।

 

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…