यूनिफाइड फुटबॉल चैंपियन का सफल आयोजन सम्पन्न

भोपाल

स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप द्वारा ई एस पी एन और बी एस एस एस महाविद्यालय भोपाल के सहयोग से दिनांक 29 मार्च 2025 को 65 प्रशिक्षको का प्रशिक्षण एहतेशाम उद्दीन खेल निर्देशक एस ओ भारत  मध्यप्रदेश एवं भूपेंद्र भट्ट,प्रियंका जोनवाल द्वारा दिया गया।
दिनांक 30 मार्च 2025 को 2650मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों तथा 125 कोचेस /ऑफिशल/विशेष शिक्षक के साथ प्रातः 09 बजे से बी एस एस एस महाविद्यालय परिसर में  फुटबॉल की यूनिफाइड चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया।
उक्त चयन शिविर में मुख्यातिथि डॉ महेश गुप्ता जी, अतिथि श्री विशाल सेंगर विभागाध्यक्ष खेल एवं शारीरिक शिक्षा बी एस एस एस माहविधालय डॉ  रितिका जी ,सद्दाम खान समाजसेवी, नितिन केलपुरे, माजरी काले ,भोपाल उपस्थित होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा श्रीवास्तव और आभार प्रदर्शन राजेन्द्र बारस्कर सह खेल निदेशक स्पेशल ओलंपिक मध्यप्रदेश ने किया ।

  • Related Posts

    बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा विस्तार

    सागर  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सागर विधायक शैलेंद्र जैन के सतत प्रयासों से अस्पताल परिसर…

    भोपाल की हरियाली खतरे में: रोड चौड़ीकरण के लिए 7 हजार से ज्यादा पेड़ कटेंगे, NHAI के दावे पर सवाल

    भोपाल देश में विकास बनाम पर्यावरण की बहस अभी थमी भी नहीं थी कि अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक और चिंता बढ़ाने वाली तस्वीर सामने आ रही…